Virat Kohli will be leading the Indian team in the final of the World Test Championship against New Zealand next month which will be followed by a five-match Test series against England. Former Pakistan cricketer Salman Butt heaped huge praises on Team India captain Virat Kohli and claims it’s just a matter of time for him to end his century drought. Kohli has been one of the most prolific run-scorers in modern-day cricket but his century drought since 2019 has put scanners on him.
लम्बे समय से कप्तान विराट कोहली के बल्ले से शतक नहीं आया है. विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ला इन्तजार एक साल से भी ज्यादा का हो गया है. जबकि टेस्ट क्रिकेट की पिछली 12 पारियों से भारत के कप्तान ने शतक नहीं लगाया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इस बार अगर कोहली शतक बनाते हैं. तो भारत के लिए बड़ी बात होगी. चूँकि, फाइनल में जरूरत भी है कि कोई खिलाड़ी शतक लगाए. साथ ही टीम को ट्रॉफी जिताने में मदद करें. उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 136 रन की पारी खेलकर लगाया था.
#ViratKohli #WTCFinal2021 #TeamIndia